रिपोर्ट -कमल बिष्ट/ उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार/सतपुली। हंस क्लिनिक कोटद्वार और हंस हॉस्पिटल सतपुली में बारह दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का नौंवा दिन निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में नेत्र समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वस्थ करके उनके जीवन में प्रकाश फैलाना है। नि:शुल्क नेत्र शिविर में हँस अस्पताल द्वारा, शिविर में आने वाले लोगों के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी है। शिविर के नौंवे दिन कोटद्वार में 275 एवं सतपुली में 280 लोगों ने नेत्र शिविर का लाभ उठाया जिसमें से लगभग 270 लोगों को चश्में एवं 350 लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी, साथ ही 160 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। चयनित मोतियाबिंद मरीजों को निर्धारित तारीख को अस्पताल लाया जाएगा, उनका अगले दिन मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। चयनित मोतियाबिंद मरीजों के आने-जाने, रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था होगी। आधुनिक फेको पद्धति द्वारा अति उत्तम क्वालिटी के लेंस लगाने की सुविधा भी इस शिविर में माध्यम से चयनित मरीजों को दी जाएगी। इस शिविर में मोतियाबिंद, रेटिना, शिशु नेत्र चिकित्सा, भेंगापन, ग्लूकोमा, आकुलोप्लास्टी सहित आखं सबंधी सभी समस्याओं के लिए इच्छुक मरीज इस शिविर में आकर लाभ उठा सकते हैं। नेत्र शिविर 02 अगस्त तक चलेगा, हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा 5000 से अधिक लोगो तक इस नेत्र शिविर के लाभ को पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।