रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में बीती देर रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कई जगहों पर पत्थर और मलवा आने से सड़क व पैदल मार्गो को हुआ है नुकसान।
केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के बीच नदी के बढ़ने तथा तेज कटाव से सड़क का कुछ हिस्सा वाश आउट हो गया है तो वही मोटर पुल खतरे की जद में है।,फिलहाल यात्रीयो को रोक दिया है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर बीती देर रात्रि भीमबली के समीप भारी बोल्डर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिला प्रशासन एंव आपदा प्रबंधन की रेस्क्यू टीमों द्वारा सभी यात्रीयो को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी जन हानि की जानकारी नहीं मिली है,, मगर सड़क मार्ग एंव पैदल रास्तों को भारी नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार रात्रि दो बजे तक जिला कंट्रोल रूम में बैठक पल पल की जानकारी पर नजर बनाते रहे। पुलिस की टीमें जनपद में पहुँचे सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह देते हुए रोक रही है, जबतक यात्रा मार्ग को नही खोला जाता है। वहीँ सम्बन्धित विभागों की टीमें बन्द रास्तों एंव सड़क मार्ग को खोलने की कवायत में जुट गए हैं।