रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी – पर्वतों कि रानी मसूरी अपनें स्वरूप के लिए विश्व विख्यात है स्थानीय व पर्यटकों कि सुविधा को मद्देनजर रखते हुए शहर में विभागों द्वारा विकास कार्य किये जाते हैं। कुछ समय से देखा जा रहा है कि ठेकेदारों द्वारा जो भी विकास कार्य किए जाते हैं उसकी देखरेख अधिकारियों द्वारा नहीं की जाती है जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं स्थानीय व पर्यटकों को भुगतना पड़ता है जिसमें यमुना पेयजल योजना व सीवर लाइन बिछाने हेतु शहर के सभी मार्गों को खोदा गया । कार्य को गति देने के लिए जेसीबी व अन्य मशीनों का प्रयोग किया गया जिसके कारण भू-धंसाव, पुश्तें गिरने कि घटनाओं में इजाफा हुआ है इसी कड़ी में बात करें कैमल बैक रोड की जहां कल सांयकाल में होटल सेंवन ओक के समीप मुख्य मार्ग धस गया। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इस सड़क पर कुछ समय पहले पेयजल व सीवर लाइन बिछाने हेतु मार्ग को खोदा गया था व खुदाई में जितने भी पत्थर थे उनको अलग कर कहीं और जगह ले जाया गया व मार्ग को मिट्टी से भर दिया गया जिस कारण मार्ग बीचों-बीच भू-धंसाव का शिकार हो गया गौरतलब हो कि 5:30 बजे के बाद जब झूलाघर स्थित पालिका द्वारा लगायें गये बुलाट बन्द कर दिये जातें है उस समय माल रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होती हैं कैमल बैक रोड को एक वैकल्पिक मार्ग कि दृष्टि से देखा जाता हैं और यह पैदल भ्रमण के लिए भी विश्व विख्यात रोड़ है अगर समय रहते सड़क को ठीक नहीं किया गया तो वाहनों कि आवाजाही भी ठप्प होने कि संभावना है।