रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग के केदार घाटी में बीते 31जुलाई2024 रात्रि को भारी बारिश के कारण पैदल यात्रा मार्ग पर भारी बोल्डर आने से पैदल मार्ग के साथ साथ सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गए थे जिससे कई यात्री यात्रा मार्ग पर फंसे थे। ला आपदा प्रबंधन अधिकरी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी दी 01 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी के निर्देशन में तत्काल हेली रेसक्यू,के द्वारा भीमबली ओर लिनचोली से शाम तक लगभग कुल 714 यात्रियों का रेसक्यू किया गया जबकि मैनुअल रेसक्यू द्वारा कुल 3300 के करीब यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। इसके अलावा लिनचोली में लगभग 1000 यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा रहने व खाने की उचित व्यवस्था की गई है।समस्त यात्रा पड़ावो पर रेसक्यू टीमें NDRF, SDRF, DDRF अन्य सभी टीमें मौजूद है। आज सेना के चिनुक एवं एम आई हैली ने भी रेस्क्यू अभियान शूरू कर दिया है। वही जिला आपदा प्रबंधन अधिकरी ने अवगत कराया कि लिनचोली से देर शाम एक अज्ञात शव भी मिला है,ओर 1 गम्भीर घायल का हेली रेसक्यू कर शेरशी हेलीपैड लाया गया।अभी रेसक्यू अभियान जारी है। सभी टीमें सुबह से ही रेसक्यू अभियान में लगी हैं।