रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। करीब 50 घंटों के लंबे समयांतराल के बाद एक बार फिर से पिंडर घाटी में बिजली आपूर्ति की बहाली पर बिजली उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।घाटी के लोगों ने अपनी दो रातें अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी। दरअसल बुधवार की देर सायं पिंडर घाटी में तेज अंधड़ एवं बारिश के कारण कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ को आने वाली 33 केवी बिजली लाइन गंगानगर, नलगांव,झुगड़ीगाड़ सहित कई अन्य स्थानों पर बड़े , बड़े पेड़ों एवं टहनियों के टूट कर बिजली के पोलों एवं तारों में आ गिरने के कारण बिजली की लाईन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे नारायणबगड़, थराली एवं देवाल विकासखंडों में बिजली की आपूर्ति ठप हो कर रह गई थी। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि नलगांव से नारायणबगड़ तक कई स्थानों पर बिजली के पोलों एवं तारों टूट कर जमीदोज हो जाने के बाद गुरूवार की सुबह ही बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों का गठन कर अलग-अलग साइडों पर भेज कर मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया था किंतु लाइनों के अधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण गुरुवार को तमाम प्रयासों के बावजूद आपूर्ति बहाल नही की जा सकी शुक्रवार की सुबह 8 बजें नारायणबगड़ तक लाइन होल्ड करवाने के बाद 9 बजें तक थराली एवं देवाल विकासखंडों की 33 केवी बिजली को होल्ड करवा दिया गया हैं। बताया कि अंधड़ एवं भारी बारिश के कारण 11 केवी एवं एलटी लाइनों को भी खासा नुकसान हुआ हैं इनकी भी मरम्मत करवा कर सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने के प्रयास जारी हैं। शुक्रवार अथवा शनिवार तक सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी। दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ होने के अलावा तमाम बिजली चालित उपकरण भी बंद हो गये थे जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।