रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। नंदा देवी राजजात राजमार्ग थराली -देवाल-वांण किलोमीटर 28 मन्दोली- लोहाजंग के बीच बंद हो गई थी, जिसे करीब 60 घंटों के बाद यातायात के लिए खोल दी गई हैं। जिससे वांण क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।गुरूवार को हुई भारी बारिश से थराली -देवाल-वांण राजमार्ग के किमी 28 मन्दोली-लोहाजंग के बीच करीब 50 मीटर सड़क पूरी तरह से वाकआउट हो गई थी जिसे कई गांवों का यातायात संपर्क तहसील मुख्यालय थराली सहित अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह से कट गया था। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया शुक्रवार से वाकआउट हुए स्थान पर जेसीबी मशीन की मदद से नई सड़क की कटिंग का कार्य शुरू किया गया। और शनिवार की प्रातः 9 बजे मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। मार्ग के यातायात के लिए खुल जाने से वांण क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली हैं।