रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद प्रशासन की टीमें लगातार सर्च एंव रेस्क्यू अभियान में लगी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिह रजवार के नेतृत्व में SDRF/DDRF/NDRF सहित अन्य टीमों द्वारा कल 02 अगस्त को लिनचोली से लगभग 150 लोगो को हैली के माध्यम से सैरसी हेलीपेड भिजवाया गया। वहीँ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिह रजवार ने जानकारी दी है कि सर्च अभियान के दौरान रेस्क्यू टीमों को थारू कैंप के पास बड़े बड़े बोल्डरों के बीच दबे एक शव को कड़ी मस्कत के बाद निकाला गया है,जिसके पास से दो मोबाइल व अन्य सामग्री प्राप्त हुई है।शव की पहचान शुभम कश्यप निवासी सहारपुर के रूप में हुई है। शव व प्राप्त सामग्री को पुलिस चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया।रेस्क्यू टीमों द्वारा मिसिंग लोगो की तलाश हेतु थारू कैंप,छोटी लिनचोली में सर्चिंग की जा रही है। हालाँकि मौसम खराब होने के चलते हैली रेस्क्यू में बाधा आ रही है, साथ ही संचार नेटवर्क नहीं होने से भी लोंगो से सम्पर्क नही हो पा रहा है।