डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखण्ड राज्य किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा ने बताया की बीती 24 जून से वृक्षारोपण अभियान प्रारम्भ किया था। इसके अन्तर्गत डोईवाला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों तथा दिवसों में मोक्ष धाम कुडकावाला, निर्माणाधीन मोक्ष धाम नगर पालिका परिषद् डोईवाला, शहीद दुर्गामल्ल पीजी कालेज, मोक्ष धाम झडौँद, सिमलास ग्राण्ट के विभिन्न क्षेत्रों, ईदगाह तेलीवाला के समीप वन विभाग की भूमि, विभिन्न विद्यालयों आदि में कुल मिलाकर 5100 पौधे लगाने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। अभियान में उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल, तहसीलदार चमन सिंह की एकता मंच की समस्त टीम, पूर्व सैनिक संगठन, जनप्रतिनिधि, वन विभाग लच्छीवाला रेंज, पुलिस प्रशासन एवम् डोईवाला क्षेत्र की सम्मानित जनता का भरपूर सहयोग मिला। जिसका समापन शुक्रवार 02 अगस्त 2024 उपजिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में ही पिलखन के 05 पौधे लगाकर किया गया। अभियान में सहयोग के लिए उत्तराखण्ड राज्य किसान सैनिक एकता मंच ने आभार व्यक्त किया।