डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा में पंजीकृत 491 छात्र छात्राओं में से प्रथम सत्र में 430 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे और 61 अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में 425 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 66 अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा के दोनों सत्रों में 127 छात्र छात्राएं परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे, पंजीकृत 491 में से 364 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को दिया। परीक्षा के सफल आयोजन में परीक्षा प्रभारी भुवनेश वर्मा सहायक परीक्षा प्रभारी ओमप्रकाश काला, अश्वनी गुप्ता, मयंक शर्मा, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, रोशन लाल, उदय सिंह पाल, दीपक पाल, आदि का विशेष सहयोग रहा। कस्टोडियन राजेंद्र बहुगुणा ने परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा आयोजन में रत्नेश कुमार, तेजवीर सिंह, विवेक बधानी, राधा गुप्ता, किरण बिष्ट, मिथिलेश उनियाल, अमरजीत सिंह सैनी आदि का सहयोग रहा।