डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर में हरियाली तीज का पर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। कई स्थानों पर महिला मंडलों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसी बीच डोईवाला की तीज क्लब ने भानियावाला में मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अनेको रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। तीज महोत्सव के दौरान ज्योति भारद्वाज मे तीज क्वीन का खिताब जीत कर अपने नाम कर लिया।कार्यक्रम की आयोजक पूजा अग्रवाल ने कहा कि तीज पर्व आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक है हमें अपने पारंपरिक त्योहार और संस्कृति का सम्मान करते हुए ऐसे कार्यक्रम पूरे साल से मनाने चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों में संस्कार पैदा कर सके और साथ ही समाज में एकता एवं आपसी भाईचारे का संदेश भी जाता है। कार्यक्रम संयोजक गरिमा वासन ने कहा कि हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए बहुत ही विशेष पर्व माना गया है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति के स्वास्थ्य और सुखी जीवन की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती है ऐसे ऐसे आयोजनों का होना बहुत जरूरी है जिससे हमारे हिंदू संस्कृति बची रहे। इस मौके पर मोना घई, ईशा, पायल, प्रियंका, अंजलि, रीना आदि महिलाए शामिल रही।