देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता (डोईवाला) के तत्वाधान में राजपुर रोड़ देहरादून स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नमामि गंगे वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने कहा कि खेलकूद के साथ जीवन में शिक्षा का भी अपना बडा महत्व है। उन्होंने छात्र छात्राओं को महापुरुषों के आदर्शों पर चलने के साथ गुरुजनों के सम्मान करने की बात भी कहीं। पंत ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन हमें जीवन जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के आदर्श पर चलने की प्रेरणा भी दी।
आदर्श संस्था द्वारा श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत के हाथों उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी वन सुरक्षा दल शिवालिक वृत गणेश उनियाल, माल आफ देहरादून केंद्र के हेड सिद्धार्थ गुसाई, समाजसेवी मनीष नारंग, विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौडाई को शाल ओढ़ाकर कर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वहीं विद्यालय में राम राज्य विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सरस्वती, द्वितीय स्थान पर रही अर्चना निषाद, तृतीय स्थान पर रही कविता चौधरी के अलावा नमामि गंगे प्रतियोगिता में शुभि खन्ना को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
आदर्श संस्था द्वारा विद्यालय की बालिका साक्षी रावत को बैडमिंटन किट व विद्यालय कि छात्राओं के लिए वॉलीबॉल भी दी गई। संस्था के सचिव हरीश कोठारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में फॉरेस्टर हेमंत भारती, वनरक्षक अनुज यादव के अलावा विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अध्यापिकाएं भी उपस्थित थी।