रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त रही पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन का स्थानान्तरण सतर्कता (विजिलेस) मुख्यालय देहरादून होने के कारण आज 09.अगस्त 2024 को पुलिस कार्यालय सभागार में विदायी समारोह आयोजित किया गया। आपको बता दें कि पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में दिसम्बर 2021 से आज तक लगभग दो वर्ष आठ माह की अवधि में नियुक्त रहते हुए पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स,पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के दायित्वों का बेहतर निर्वहन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित कार्मिकों ने उनके अधीनस्थ व साथ में रहकर किये गये कार्यों के सम्बन्ध में अनुभव साझा करते हुए उनके नेतृत्व क्षमता,व्यवहार की प्रशंसा करते हुए निकट भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन में कार्य करने के बारे में बताया गया। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस सेवा में स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है तथा इनके द्वारा काफी कुछ यहां पर सीखा होगा। यात्राकाल की चुनौतियों के बीच आने वाला यातायात का सफल संचालन एवं अधीनस्थों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करना निश्चित ही आगे की सेवा में निरन्तर काम आयेगा। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने अपने सम्बोधन में स्थानान्तरण पर जा रही पुलिस उपाधीक्षक को बधाई देते जनपद में दी गयी सेवाओं का आभार प्रकट करते हुए नये कार्य स्थल पर इसी प्रकार की ऊर्जा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा रखी गयी। वही पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अधीनस्थ सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया। विदायी समारोह अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल,प्रतिसार निरीक्षक विकास पुण्डीर,प्रभारी साइबर सैल/एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक सदानन्द पोखरियाल,प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला,थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान,थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान सहित जनपद के चौकी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।