डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुरूद्वारा रोड़ प्रेमनगर बाजार डोईवाला निवासी मे एक युवक ने फांसी लगा ली। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की 09 अगस्त को 112/जिला नियन्त्रण कक्ष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गुरूद्वारा रोड़ प्रेमनगर बाजार मे एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। प्राप्त सूचना पर कोतवाली डोईवाला से आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस बल रवाना किया गया। मौके पर पहुचंने पर पुलिस द्वारा जांच करने पर जानकारी हुई कि हर्ष सैनी (22) पुत्र ओमवीर सैनी निवासी गुरूद्वारा रोड प्रेमनगर द्वारा अज्ञात कारणो से अपने घर के कमरे मे छत मे लगी एंगल पर चादर से फंदा लगाकर फांसी लगायी गयी है। जिसको 108 एम्बूलेन्स द्वारा डोईवाला चिकित्सालय भिजवाया गया, अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हर्ष यूक्रेन से एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष मे अध्यनरत् था तथा मृतक दिनांक 11 जुलाई 2024 को अपने घर डोईवाला आया था। मृतक को वापस यूक्रेन 13 अगस्त 2024 को जाना था। मृतक द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारणो की स्पष्ट जानकारी नही हो पायी है। डोईवाला पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।