रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। थराली सिंचाई खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने एवं इस डीविजन के पिछले तीन सालों के क्रियाकलापों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर ठेकेदारों ने चौथे दिन नंदादेवी राजजात थराली -देवाल-वांण राजमार्ग पर धरना देकर अपने आंदोलन को जारी रखा।
दरअसल थराली सिंचाई खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति एवं इस खंड में पिछले तीन सालों के दौरान के क्रियाकलापों की एसआईटी जांच किए जाने की मांग को लेकर ठेकेदार सिंचाई विभाग के कैंपस में पिछले तीन दिनों से धरना-प्रदर्शन करते आ रहे हैं। शनिवार को थराली -देवाल-वांण राजमार्ग पर पूर्णा गांव के पास पालियूभैय्व नामक स्थान पर सड़क बंद होने और लगातार पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के कारण देवाल के ठेकेदार संघ के आंदोलित सदस्यों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर राजमार्ग पर ही दरी बिछाकर चौथे दिन का धरना शुरू कर दिया। यहां पर आयोजित एक सभा में वक्ताओं ने कहा कि जबतक उनकी दो सूत्रीय मांग पूरी नही किया जाता है आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, केडी कुनियाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेडी, महिपाल सिंह बिष्ट,जगत सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह दानू, चंद्र सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह बिष्ट, लखन सिंह रावत आदि ने धरना दिया जबकि इसके समर्थन में एडवोकेट हरीश सोनी, उम्मेद सिंह, रणजीत राम, बंशी राम, सुरेंद्र प्रताप,बिदा भूषण,जानकी देवी, सीमा देवी आदि ने धरना दिया। सड़क किनारे धरने पर बैठे आंदोलनकारी आने जाने वाले लोगों के आकृषण का केंद्र बने रहें।