रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। नगर पंचायत थराली के वार्ड नंबर चार में पानी की लाइन के निर्माण के लिए उंग को जाने वाले मुख्य मार्ग को खोदने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है।
शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ने लाइन के निर्माण कार्य को रोक दिया हैं उंग के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी थराली को भेजें एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा है कि ब्लाक कार्यालय के लिए बनाई जा रही पानी की लाइन के लिए थराली बाजार से उंग गांवों को जाने वाले मुख्य पैदल मार्ग को बुरी तरह से खोद कर रख दिया गया हैं। कहा कि रास्ता खुदने के कारण आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।कहा कि रास्ता खुदने के कारण आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। नागरिकों ने बीडीओ से रास्ते को सुधारने की मांग की हैं।इस ज्ञापन में जय सिंह गुसाईं,अब्बल सिंह, कुंवर सिंह,खिमानंद, मोहन सिंह,भुवन सिंह, हरीश चंद्र,जानकी देवी,रूकमा देवी,रामा देवी, पुष्पा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर थराली के खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने बताया कि ज्ञापन पर उन्होंने अवर अभियंता को साइड पर भेज कर कार्य को रोक दिया गया हैं। बताया कि वे भी स्वयंम स्थलीय निरीक्षण करेंगे उसी के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।