रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सिमली -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप नागोली में खुली अंग्रेजी शराब की उपदुकान का स्थानीय महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है।शनिवार से शराब की दुकान का उद्घाटन होने की सूचना मिलने पर लोल्टी तुंगेश्वर,देवराडा, हरचंद सहित आसपास के गांवो की महिलाओ ने शराब की दुकान के आगे सड़क पर ही विरोध, प्रदर्शन करते हुए शासन, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोल्टी क्षेत्र की महिलाओं को जैसे ही नाखोली में अंग्रेजी शराब की सब दुकान खुलने की जानकारी मिली तो काफी संख्या में महिलाएं दुकान के सामने जमा होने लगी, महिलाओं का कहना था कि इस शराब की दुकान से लोल्टी सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों, युवाओं, छात्राओं पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।इस दौरान आंदोलित महिलाओं ने शराब की दुकान, शासन, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे इस दौरान महिलाओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर लोल्टी में शराब की दुकान नही खोलने दिया जाएगा। इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन करते रहेंगे। जुलूस, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थराली से थाना प्रभारी पंकज कुमार मय पुलिया फोर्स के मौके पर पहुंचे और स्थानीय महिलाओं के साथ बातचीत की लेकिन प्रदर्शनकारी जिला आबकारी अधिकारी और जिला प्रशासन के मौके पर पहुंचकर दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग पर अड़े रहे। बाद में थानाप्रभारी द्वारा रविवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों के लोल्टी आने और तब तक शराब की दुकान पर ताला लगाने की शर्त पर महिलाओ ने अपना विरोध खत्म किया और रविवार को दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी दी।इस विरोध प्रदर्शन का दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य बिजेंद्र नेगी,मनमोहन रावत (चतुरा),वन सरपंच देवराडा वीरेंद्र सिंह रावत,पवन रावत,गीता देवी,दीपा देवी,सरोजनी देवी,गुड्डी देवी,पूजा देवी,गंगा देवी,लक्ष्मी देवी,कमला देवी,पुष्पा देवी सुशीला देवी,कलावती देवी यशोदा देवी ,सुनीता देवी,मनोरमा देवी आदि नेतृत्व कर रहे थे।