डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा माजरी मंडल की ओर से मानस इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। शनिवार को विधायक बृजभूषण गैरोला, छात्र–छात्राओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फलदार, छायादार और औषधीय प्रजाति के लगभग 60 पौधों का रोपण कर स्वच्छता का भी ध्यान रखने की अपील की। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन रक्षक है पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है। पौधा लगाकर अपनी जिम्मेदारी से अलग ना हो बल्कि उनका उचित संरक्षण भी आवश्यक है। स्कूल निदेशक एनपी अमोली ने कहा कि पौधा लगाने से प्रदूषण की समस्या भी समाप्त हो जाती है और पौधारोपण हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्राकृतिक सुंदरता को सदैव बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य मीनाक्षी अमोली, मंडल अध्यक्ष प्रताप बस्सी, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, आयुष कुमार, विजेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
डोईवाला : भाजयुमो निकलेगा तिरंगा यात्रा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले 11 अगस्त (रविवार) को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत डोईवाला मंडल, रानीपोखरी मंडल और माजरी मंडल के सभी मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। तिरंगा यात्रा का विधानसभा संयोजक वीरेंद्र पवार और सह संयोजक सुमित लोधी को बनाया गया। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी ने बताया कि तिरंगा यात्रा रविवार को शाम 4 बजे श्री देव सुमन हिमालय चौक से प्रारंभ होकर दुर्गा चौक, थानो चौक, भानियावाला तिराहा होकर जाएगी, जिसका समापन डोईवाला चौक पर होगा। डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और कार्यक्रम संयोजक रविंद्र बेलवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को देश भक्ति की भावना से कार्य करने के लिए कहा।