कमल बिष्ट/कोटद्वार। अटल उत्कृष्ट रा.इ.का कण्वघाटी में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार पेड़ हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है, थीम पर आधारित वृक्षारोपण कार्यक्रम, रैली, निबंध प्रतियोगिता व कला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य आर.के. कुकरेती के कर कमलों द्वारा हुआ। तत्पश्चात् श्री कुकरेती ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिप्रेजेंटेटिव स्वयंसेवक दीपक रावत का विद्यालय में स्वागत किया और उसके बाद विद्यार्थियों को वृक्षारोपण अभियान की महत्ता बताते हुए संबोधित किया। विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात् जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया व आसपास के लोगों को स्लोगन व गीतों द्वारा वृक्ष एवं वृक्षारोपण की अहमियत बताई। निबन्ध व कला प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया। निबंध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कु. वैशाली ने प्रथम कु. रितिका ने द्वितीय तथा कु. जिज्ञासा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में कु. राधिका ने प्रथम, कु. मीनाक्षी ने द्वितीय व कु. वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कु. तनीषा ने प्रथम व सीनियर वर्ग में कु. मनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री कुकरेती जी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार प्रकट किया साथ ही बच्चों से वृक्षारोपण करने की शपथ दिलवाई।कार्यक्रम सफल बनाने में उमेश चन्द्र, कविता बिष्ट रावत, अमृत पाल, अनुराधा जोशी, के.के. शर्मा, पी.एल. प्रभाकर, रघुवीर सिंह गुसाईं, पुष्पा नेगी, मंजू नेगी, पंकज सिंह नेगी, महेश चंद्र रजवार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।