रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सिंचाई खंड थराली में नियमित अधिशासी अभियंता की नियुक्ति की मांग को लेकर ठेकेदारों के साथ ही उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग की जिला इकाई ने भी मोर्चा खोल दिया हैं। उडिइंस सिंचाई विभाग जिला चमोली के जिलाध्यक्ष विवेक पुरोहित ने मंडल अध्यक्ष एवं सचिव को भेजें एक पत्र में कहा है कि संघ इस साल के मई माह से ही सिंचाई खंड थराली में नियमित अधिशासी अभियंता भेजें जाने की मांग करते आ रहा है। कहा है कि पिछले 7 अगस्त से ईई की नियुक्ति एवं एसआईटी जांच की मांग को लेकर ठेकेदार आंदोलित है। जिससे पूरे राज्य विभाग की छवि तो खराब हो ही रही हैं वही थराली खंड में कार्यरत तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारी की छवि भी खराब हो रही हैं। जिलाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष से थराली में नियमित ईई की नियुक्ति में सहयोग देने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जल्द ईई की नियुक्त नही होने पर थराली खंड में हड़ताल शुरू की जाएगी, जिसमें जिले के सिंचाई विभाग के सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे।