रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। झण्डारोहण के बाद पश्चात लाल बहादुर सभागार में काव्यपाठ, सम्भाषण, रंगोली एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर प्राचार्य डॉ.योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में स्वतंत्रा संग्राम के शहीद सैनिकों को नमन करते हुए छात्र छात्राओं से राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक समरसता कायम रखने,संवैधानिक मूल्यों एवं शैक्षणिक संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित जोशी एवं डॉ.पुष्पा रानी ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर डॉ.प्रतिभा आर्य, डॉ.शंकर राम, डॉ. नीतू पाण्डे,अनुज कुमार, रजनीश कुमार, मनोज कुमार ,सुनील कुमार,सुधा राना, डॉ. संतोष पंत, मोहित उप्रेती, डॉ.सुनीता भंडारी, डॉ.जमशेद अंसारी, डॉ. सुनील कुमार,डॉ. निशा ढोंढियाल सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी महीपाल सिंह, प्रताप सिंह, नितिश कुमार, धीरेन्द्र सिंह,दीपा देवी,गूडड् सिंह सहित कालेज के छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।