रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने एवं इस विभाग में पिछले दो सालों के दौरान की गतिविधियों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर ठेकेदारों का धरना, प्रदर्शन नवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को नंदादेवी राजजात राजमार्ग थरली-देवाल-वांण मोटर सड़क के कई स्थानों पर अवरूद्ध होने के कारण ठेकेदारों ने देवाल विकास खंड के पूर्णा गांव के पास पालीभयोल पर राजमार्ग के किनारे बैठ कर धरना दिया। 78 वां स्वतंत्रता दिवस होने के चलते आंदोलनकारियों ने आज किसी भी नेता , अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी नही की बल्की उन्होंने भारत माता की जैय, वंदे मातरम के नारे लगाए। इस मौके पर देवाल ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक लखन सिंह रावत, महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, उपाध्यक्ष केडी कुनियाल, आदि धरने पर बैठे रहें।इस मौके पर दो सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा।