रिपोर्ट- धनवीर कुंमाई
मसूरी – पर्यटन नगरी में आज सुबह से ही स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर अमर शहीदों को याद किया गया शहर में सुबह लंढौर बाजार में अनुपम चौक से घंटाघर तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसकी अगुवायी उपेंद्र पंवार द्वारा कि गयी जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी सम्मिलित हुए उसके बाद मजदूर संघ द्वारा पिक्चर पैलेस स्थित यूनियन कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया वहीं प्रेस क्लब द्वारा भी अपनें कार्यालय में ध्वजारोहण कर देश के प्रति अपनें कर्तव्यों कि शपथ ली गयी पुलिस विभाग द्वारा कोतवाली प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया,ध्वजारोहण के अवसर पर थाना डालनवाला के समस्त अधिकारीयों द्वारा शपथ ग्रहण की गयी साथ हि अग्निशमन विभाग द्वारा भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके बाद प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी मसूरी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष युवजन समाज विकास चौहान व निवर्तमान सभासद दर्शन रावत ने शिरकत कर ध्वजारोहण किया तदपश्चात दर्शन सिंह रावत ने इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले मध्यमवर्गीय परिवारों के विधार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये इसके बाद इंद्रमणि बडोनी चौक पर पूरण जुयाल के नेतृत्व में बडोनी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किए गए लाइब्रेरी में विभिन्न स्कूलों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे वहां उपस्थित दर्शक मंत्र मुक्त हो गए अंत में मसूरी खेल संघ व्यापार संघ मसूरी व टैक्सी यूनियन के सहयोग से टाउन हॉल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्रों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई हालांकि उपस्थित लोगों में अव्यवस्थाओं को लेकर रोष भी देखा गया। पूर्व नगर अध्यक्ष ओ०पी०उनियाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में प्रशासन वह किसी भी विभाग के अधिकारियों का ना होना उनकी उदासीनता को दर्शाता है व उन्होंने बताया कि टाउन हॉल ऑडिटोरियम मैं कार्यक्रम शुरू होते ही साउंड सिस्टम में आग लगने की घटना हुई हालांकि समय रहते इसे बुझा दिया गया मगर कोई अप्रिय घटना घटे तो इस ऑडिटोरियम से बाहर जाने का एक ही रास्ता दिखता है जिसमें भगदड़ के समय अनहोनी हो सकती है विभागीय अधिकारियों का ऐसे समय में उपस्थित ना होना भी गंभीर चिंता पैदा करता है।