कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में आजादी के 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी भवन में तिरंगा झण्डा फहराया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. गुरूबचन सिंह ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने देश के प्रति समपर्ण भाव रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रो० विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रो. गुरूबचन सिंह, सचिव रो. डी.पी. सिंह, कोषाध्यक्ष रो. सचिन गोयल, रो. विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, रो. वाई.पी. गिलरा, रो. अनीत चावला, रो. गोपाल बंसल, रो. धनेश अग्रवाल, रो. अशोक अग्रवाल, रो. डॉ० एन.पी. पोखरियाल, रो. ज्योति स्वरूप उपाध्याय, ररो. ऋषि ऐरन, रो. धीरजधर बछुवाण, रो. विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, रो. कुलदीप अग्रवाल, रो. संजीव अग्रवाल, रो. अनिल भोला, रो. अमित अग्रवाल, रो. राकेश मोहन भट्ट, रो. मंजीत कौर, रो. निर्मला सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।