रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। शेर सिंह दानू स्मृति राजकीय महाविद्यालय देवाल में युवा संसद का गठन करते हुए कविता को प्रधानमंत्री एवं कल्पना को लोकसभा अध्यक्ष चुना गया। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय देवाल में डाॅ. विक्रम सिंह नेगी के निर्देशन में युवा संसद का गठन करते हुए कविता को पीए, तेजपाल को विपक्ष का नेता, कल्पना को लोकसभा अध्यक्ष,राखी को गृहमंत्री,खष्टि को विदेश मंत्री, जसपाल को रक्षा मंत्री, नेहा को शिक्षा मंत्री, नेहा को महिला एवं बाल विकास मंत्री, कविता को सड़क एवं परिवहन मंत्री चुना गया जबकि संसद के रूप में रूपांशी, भगवती,महिमा,रूपा,मोहित मिश्रा,बिना, सोनाली, सीमरन,सरोजिनी,हेमलता, अंजलि प्रिया आदि को नामित किया गया। इस मौके पर डॉ.नेगी ने कहा कि गठन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान संस्थाओं की जानकारी, सरकार के कार्य करने के तरीके एवं दायित्वों के अधिकार की छात्र, छात्राओं को व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना है।