रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद में रुद्रनाथ ठेकेदार एसोसिएशन से जुड़े ठेकेदारों के आज अपनी विभिन्न माँगो को लेकर ग्रामीण निर्माण विभाग,प्रखंड रुद्रप्रयाग के कार्यलय के सम्मुख प्रदर्शन किया। बता दे कि रुद्रनाथ ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान के नेतृत्व में सभी ठेकेदारों ने अपने हित को लेकर 19 बिंदुओं का ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री को भेजा,औऱ जल्द से जल्द उचित समाधान करने की मांग उठाई। ठेकेदारों ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 10 करोड़ तक के कार्य उत्तराखण्ड के स्थायी/मूल निवासीयों दिया जाए।साथ ही निविदा में स्थायी व मूल निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता रखी जाए। वहीँ 5 करोड़ तक की निविदा सिंगल विड सिस्टम से की जाये। अत्यधिक बारिश,आपदा,भू-कटाव के कारण छतिग्रस्त कार्यो को आपदा के अंतर्गत समायोजित किया जाए,ऐसे कार्यो को ठेकेदारों से दुबारा करवाने का दबाव न डाला जाए।
सलग्न पत्र इस अवसर पर ठेकेदार संघ अध्यक्ष नरेंद्र चौहान,उपाध्यक्ष अजय पँवार,कोषाध्यक्ष दुर्गा रावत,सचिव सुरेंद्र बिष्ट,जसपाल पँवार,सचेन्द्र रावत,शैलेन्द्र भारती गोस्वामी,कविंद्र सिह सहित अन्य लोगों मौजूद रहे।