डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जिला टास्क फोर्स ने बृहस्पतिवार को हर्रावाला में अभियान चलाकर तीन बालक और एक बालिका श्रमिक को मुक्त कराया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी आनंद शेखर ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया हर्रावाला स्थित महको गढवाल वैल्डिंग में दो बालक, गढवाल मोटर वर्कशाप में एक और शिवालिक ट्रेडर्स में एक नाबालिक से श्रम कराया जा रहा था। जिन्हे श्रम मुक्त करवाया गया। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की चारों बच्चे नाबालिक है। आरोपी एम/एस महको गढवाल वैल्डिंग हरिद्वार रोड हर्रावाला के प्रतिष्ठान स्वामी नौशाद, गढवाल मोटर वर्कशाप हर्रावाला के प्रतिष्ठान स्वामी विजय देवली और एम/एस शिवालिक ट्रेडर्स हर्रावाला रेलवे रोड के प्रतिष्ठान मालिक विष्णु दत्त पर बाल और किशोर श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला टास्क फोर्स टीम ने सुरेश थपलियाल, कैलेश सिंह, सोनिका, प्रवीण सिंह, सहदेव त्यागी आदि शामिल थे।