रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी –कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी कड़ी में मसूरी स्थित प्रजापती ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर राधा कृष्ण के प्रेम को दर्शाते हुए नृत्य का आयोजन किया गया कार्यक्रम को देखने के लिए मसूरी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया आयोजित नृत्य में राधा का किरदार लक्ष्मी उनियाल व प्रमिला नेगी कृष्ण बनी राधा कृष्ण के नृत्य को देखकर पंडाल में मौजूद सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए। इस मौके पर बालकों द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी साथ हि भजन कीर्तन कि गुंज से आसपास का वातावरण भक्ति में हो गया इस मौके पर लक्ष्मी उनियाल व प्रमिला नेगी ने बताया कि प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर उनके द्वारा जो किरदार निभायें गये है उसके बाद एक बात तो जरूर कहना चाहेंगे कि भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की राजयोग टीचर बी के प्रियंका व बी के विनीता ने बताया कि यहां पर हर साल जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें मसूरी व आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं शिरकत करती हैं इस मौके पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में बताया कि श्रीकृष्णा भगवान विष्णु के अवतार हैं। उनके आशीर्वाद और कृपा को प्राप्त करने के लिए भक्तगण हर साल इस दिन व्रत रखते हैं और मध्य रात्रि में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन के लिए मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है।कृष्ण जन्माष्टमी का यह पर्व भक्तों के लिए अद्वितीय श्रद्धा और आनंद का अवसर होता है, जो श्रीकृष्ण के जीवन और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस मौके पर सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अनीता पुंडीर, किरण नौटियाल लीला कंडारी, विनीता, अनुष्का नौडियाल, देवांश उनियाल, अध्यांश उनियाल, वंशिका, बाला रावत, इंदु ढौंडियाल, सुभाषनी, आदि बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहें।