रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। पिंडर घाटी के सुदूरवर्ती गांव घेस में पहली बार आयोजित एक दिवसीय श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव का मांगल गीतों की के बीच थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने उद्घाटन किया।
इस मौके पर घेस घाटी के हिमनी, बलांण,पिनाऊ के साथ ही देवाल ब्लाक के कृष्ण भक्तों ने शिरकत की। राइका घेस के खेल मैदान में आयोजित श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित करते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में यह आयोजन वास्तव में बेहद सराहनीय है। कहा कि मेले, महोत्सवों से जहां अपनी लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता है, वही इससे आपसी भाईचारा एवं एकता को बढ़ावा मिलता है। विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा चलाए जा रहे लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस मौके पर विधायक ने राइका घेस में फर्नीचर के लिए 2 लाख , आयोजन कमेटी के लिए 1.50 लाख देने की घोषणा करते हुए जीआईसी घेस में मुख्य भवन निर्माण, कालेज में विज्ञान विषय का संचालन करवाने, घेस के सरमता तक ढाई किमी,ओखलीधार तक तीन किमी सड़क निर्माण, स्वीकृत पिनाऊ मोटर सड़क की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बिष्ट ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से महिलाएं अपने पारंपरिक भेष-भूषा में महोत्सव में पहुंचे हैं वह महोत्सव को चार-चांद लगा रही हैं, कहा कि हम लोगों का मोटा खाना,मोटा पहनावा हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इस मौके पर देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि वास्तव में सुदूरवर्ती क्षेत्र घेस में आयोजित महोत्सव की जितनी सराहना की जाए कम हैं।
इस मौके पर देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, गणेश मिश्रा, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह, प्रधान अरविंद भंडारी आदि ने बतौर अतिथि शिरकत की।इस मौके पर ग्राम प्रधान कलावती देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य रेखा घेसवाल, उपप्रधान धन सिंह जेठा,पुष्कर सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, धर्मेन्द्र बिष्ट, आंनद बिष्ट, डॉ. कृपाल भंडारी, अध्यापक यशपाल बिष्ट,खडक बिष्ट,आंनद पटाकी,कलम पटाकी, गोपाल भंडारी,पदम राम ,घेस कालेज के एसएमसी अध्यक्ष बलवंत नेगी,ममंद उपाध्यक्ष दिमंती देवी,कमली देवी,खगोती देवी,उमा देवी,खिलपा देवी युमंद अध्यक्ष रणजीत बिष्ट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर ममंद घेस की महिलाओं ने …हे नंदा हे गौरा, कैलाशों की जात…, हिमालयन जनकल्याण समिति बागेश्वर के निर्देशक किशन सिंह दानू के नेतृत्व में..,कृष्णा खड़े मधुवन में बसें मन-मन में..,हिट चुदूली घास काटूला ऊंचा डांडा में..,पारभीड़ा की बसंती छौरी..,लोक गायक प्रदीप बुटोला की हाथ मां खेलेलो, कृष्णा गोविंदा.., ने जमकर तालियां बजाईं इस मौके पर हांडी फोड कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।