लक्ष्मण नेगी/उत्तराखंड समाचार
जोशीमठ/चमोली विष्णुगाढ़ पीपलल कोटी जल विद्युत परियोजना के वन पंचायत भर्की में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के माध्यम से पिछले 5 वर्षों से कैट प्लान योजना का संचालन किया जा रहा था जिसमें मुख्य रूप से जल संरक्षण, पशुपालन विकास के लिए चरी निर्माण, जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की विधि एवं होमस्टे के विकास के लिए स्थानीय ग्रामीणों को सहायता दी जाती रही है इस कार्यक्रम के तहत गांव में खेतों की दीवाल निर्माण का काम किया गया वनीकरण बनाया गया इन सभी कामों को अब ग्रामीणों को हस्तांतरण किया गया जिसमें एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण में जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि हम अपनी योजनाओं का रख रखाव अपने हिसाब से करना होगा और जिसमें ग्रामीण सहभागिता होना आवश्यक है वह योजना लंबे समय तक चलेगी और उसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा अनुदान दिया जाता है योजनाओं के रखरखाव की जिम्मेदारी हम सब लोगों की है और हमें इन योजनाओं को टिकाऊ बनाने के लिए श्रमदान को बढ़ावा देना होगा हमारे क्षेत्र में प्रकृति पर्यटन की अपार संभावनाएं है धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ प्रकृति आधारित पर्यटन और होम स्टे की योजना को विकसित करने की आवश्यकता है पहाड़ के खाद्य व्यंजनों को ही हम को यात्रियों के लिए परोसना चाहिएजिससे कि हमारे उत्पाद का प्रचार प्रसार बढ़ सके इस अवसर पर जनदेश सामाजिक संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुवीर सिंह चौहान ने कहा कि कैट प्लान के अंतर्गत अंशदान कोष का गठन किया गया है इसका संचालन वन पंचायत के सदस्यों में सचिव कोषाध्यक्ष का चयन किया जाएगा ग्राम प्रधान इसके पदेन संरक्षक सदस्य होगा और 5 वर्षों के अंतराल में इस राशि को खर्च किया जा सकेगा और इसके लिए अलग से कैश बुक रखना अनिवार्य होगा जो नमी संरक्षण जल संरक्षण, वनीकरण के कार्यों में खर्च किया जाएगा इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंजू देवी भर्की उपस्थिति रही उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मिलकर के अपनी वन पंचायत को मजबूत करना होगा और जो भी संपत्तियां निर्मित हुई है उसका रखरखाव हम लोगों को करना होगा वन पंचायत सचिव हरीश राणा ने 5 वर्षों के अंतराल में गांव में संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों के सम्मुख रखी। इस बैठक में उप प्रधान आरती देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष रामादेवी, उमा देवी, राहुल पवार अनिरुद्ध पंवार, चंदन सिंह पंवार, संदीप चौहान वन पंचायत सरपंच सुरेंद्र सिंह रावत कमलेश सिंह रावत सहित कई लोगों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।