हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। बधाण की नंदा राजराजेश्वरी भगवती की लोकजात यात्रा थोकदारो के गांव एवं 12 वें पड़ाव चेपड़ो गांव पहुंच गई। इस दौरान सूना से लेकर थराली गांव, थराली नगर क्षेत्र,राड़ीबगड़ होते हुए चेपड़ो गांव पहुंची।इस दौरान देवी भक्तों ने फूल वर्षा ,जो, चावल से देवी का भव्य स्वागत किया। मंगलवार को नंदा की लोकजात यात्रा सूना गांव से देवी की डोली भोजन के लिए थराली गांव पहुंची जहां पर ग्राम प्रधान कैलाश देवराड़ी, अनिल देवराड़ी,देवकांत, प्रेम देवराड़ी आदि ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के थराली नगर क्षेत्र में पहुंचते ही नंदा भक्तों ने जोरदार ढंग से जयकारे के साथ यात्रा का स्वागत किया। यहां रामलीला मैदान में कुछ देर के लिए देवी की उत्सव डोली को रखा गया।भारी संख्या में नंदा की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। इसके बाद यात्रा केदारबगड़,राड़ीबगड़,खारीबगड होते हुए देर सायं चेपड़ो गांव पहुंची।चेपड़ो गांव में भी यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया गया।इस दौरान पूरे यात्रा मार्ग पर नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ बधाण के अध्यक्ष नरेश गौड़, पूर्व अध्यक्ष मंशाराम गौड़, पंडित योगेश्वर प्रसाद गौड़, कन्हैया प्रासद गौड़,बची राम गौड़, किशोर गौड़ आदि ने नंदा भक्तों की पूजा अर्चना करवाईं। बुधवार को यात्रा अपने 13 वें पड़ाव धरातल्ला पहुंचेगी।