हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट। थराली।
चमोली जिले के डिग्री कालेजों में अंतर जनपदीय युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। चमोली जिले के महाविद्यालयों के बीच हुई युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।टीम के विजयी होने पर कालेज में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी कार्य को पूरे लग्न एवं मेहनत के साथ किया जाए तो उसमें निश्चित ही सफलता हाथ लगती है। कार्यक्रम के नोडल डॉ ललित जोशी ने इस मौके पर बताया कि दूरस्थ आँचल के विद्यार्थियों ने इस तरुण सभा में जो संवाद कौशल, अभिनय क्षमता तथा संसदीय प्रक्रिया के बेहतरीन भूमिका अदा की उसी के बलबूते पूरे जिले में तलवाड़ी कालेज को स्थान मिला हैं। उन्होंने टीम को और अधिक मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में थियेटर तथा समूह चर्चा से सम्वन्धित और अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ० प्रतिभा आर्म, डॉ. नीतू पाण्डे, डॉ० शंकर राम, मनोज कुमार, रजनीश कुमार आदि ने टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।