हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। बार एसोसिएशन थराली सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सब रजिस्ट्रार का चार्ज तहसीलदार कर्णप्रयाग को दिए जाने का विरोध करते हुए सब रजिस्ट्रार का चार्ज प्रभारी तहसीलदार थराली को दिए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन भेजा हैं उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजें एक ज्ञापन में कहा हैं, कि 2014 से सब रजिस्ट्रार का अतरिक्त प्रभार तहसील अथवा प्रभारी तहसील थराली को दिया जाता रहा हैं। किंतु इसी वर्ष 12 अगस्त को जिला निबंधक ने एक आदेश जारी करते हुए सब रजिस्ट्रार का प्रभार प्रभारी तहसील थराली को दिए जाने के बजाय तहसील कर्णप्रयाग को दिए गए हैं। जिला निबंधक ने आदेश में प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार एवं शनिवार को थराली में बैठ कर रजिस्ट्रियां करने के निर्देश जारी किए हैं।पत्र में कहा गया हैं कि तहसील थराली में नारायणबगड़, थराली एवं देवाल तहसीलों की रजिस्ट्रीयां होती हैं।इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां काफी विषम हैं। सप्ताह में केवल दो दिन ही सब रजिस्ट्रार के थराली बैठने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से प्रभारी तहसील थराली को सब रजिस्ट्रार का अतरिक्त प्रभार सौंपने एवं 12 अगस्त के जिला निबंधक के आदेश को निरस्त करने की मांग की हैं। इस ज्ञापन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल, वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र सिंह नेगी, जय सिंह बिष्ट,ललित मिश्रा, विक्रम नेगी, हिम्मत सिंह रावल, महिपाल सिंह नेगी, ल्वाणी के प्रधान प्रदुम्न सिंह बिष्ट सहित कई अन्य के हस्ताक्षर मौजूद हैं।