डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीताराम येचुरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि सीताराम येचुरी न सिर्फ माकपा के राष्ट्रीय महासचिव थे बल्कि वह सर्वहारा वर्ग के अग्रनीय नेता थे। जिन्होंने पूरा जीवन देश के गरीब मजदूर वर्ग, किसान और समाजवादी क्रांति के लिए समर्पित कर दिया। गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा की सीताराम येचुरी ने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित कर दिया। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह व किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा वामपंथ की हानि के साथ-साथ एक अच्छे समाज सुधारक समाजवादी चिंतक की भी हानि हुई है। सपा नेता फुरकान अहमद और कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा सीताराम येचुरी सभी राजनीतिक दलों के दिलों की धड़कन थे। किसान सभा मंडल उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम व मंडल सचिव व सीपीआई (एम) जिला कमेटी सदस्य याकूब अली ने कहा कि सीताराम येचुरी हमेशा राजनीति में नौजवानों को लाने के पक्षधर रहे। सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दिलीप सिंह, हरबंस सिंह, जसवीर सिंह, अनूप कुमार पाल, नरेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, मोहम्मद अकरम, कार्तिक कुमार आदि उपस्थित थे।