डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रेमनगर बाजार स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक पहचान का विभिन्न हिस्सा है जो हमें एक समान मंच प्रदान करती है इसके माध्यम से हम अपनी भावना, विचारों और संस्कारों को साझा करते हैं। प्रधानाचार्य अजय गुप्ता और हिंदी विभागाध्यक्ष हेमंत डिमरी ने कहा कि हिंदी दिवस हमें अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को जागरूक करता है हमें अपनी राष्ट्रभाषा का सम्मान करना चाहिए। छात्रा मीनाक्षी, आदर्श, आकृति, अर्पिता आदि ने कविता पाठ कर हिंदी के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अमित रावत, सुष्मिता थापा, कौशांबी बहुगुणा, विनीता जोशी, चरणजीत सिंह, रेनू छिब्बर आदि मौजूद रहे।