डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी दिवस का उत्सव मनाया गया। विगत तीन दिवसों से हिंदी विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें भाषण, निबंध, काव्यपाठ, श्रुति लेखन, रंगोली, पोस्टर, समूहगान, लघुनाटिका प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हिन्दी भारतीयों के लिए ना केवल भाषा है बल्कि यह हमारी पहचान हमारी संस्कृति और हमारी सभ्यता का प्रतीक है। कार्यक्रम में हिंदी वार्ता संवाद सत्र का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने विविध क्षेत्रों में हिंदी के अवसर और चुनौतियाँ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान डॉ ज्योति द्विवेदी, रितु गुजराल, रश्मि चौहान गरिमा कपूर आदि उपस्थित थे।