हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। वरिष्ठ अधिवक्ता राधा कृष्ण पुरोहित के आक्समिक निधन पर बार एसोसिएशन थराली ने शोक व्यक्त करते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहे इस दौरान उन्होंने दुःख की इस घड़ी में उनके पुरोहित के परिजनों को शक्ति देने की प्रार्थना की। नारायणबगड़ विकास खंड के अंतर्गत केई पेटी निवासी अधिवक्ता राधा कृष्ण पुरोहित 58 का गत दिवस आक्समिक निधन हो गया हैं। उनके निधन पर थराली बार एसोसिएशन ने तहसील थराली में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शनिवार को थराली के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से भी विरत रहे।इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव जय सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह नेगी, विक्रम सिंह रावत,महिपाल सिंह नेगी, हिम्मत सिंह रावल, ललित मिश्रा, प्रद्युमन सिंह बिष्ट आदि अधिवक्ता मौजूद थे।बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने बताया कि स्वर्गीय पुरोहित पिछले तीन दशक से अधिक समय से तहसील थराली एवं नारायणबगड़ में बतौर अधिवक्ता कार्य करते आ रहे थे।वे पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहे हैं।