डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत नगर पालिका डोईवाला में पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों के 35 सदस्यों की क्षमता अभिवृद्धि के लिए छह दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि महिला वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए चलाई जा रही है। उन्होंने महिला समूहों से कहा कि प्रशिक्षण को पूर्ण करते हुए उद्यम के रूप में परिर्वतित करें तभी इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा होगा। कार्यक्रम में पीएनबी बैंक की ओर से उपस्थित ओपी पंवार ने बताया की बैंक के प्रशिक्षण भागीदार आरएसईटीआई द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसे धूपबत्ती, अगरबत्ती, आचार, पापड़, जैम एवं जैली बनाये जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत डोईवाला विधायक ने समृद्धि महिला स्वायत्त सहकारिता संघ की क्षेत्र स्तरीय संघ को परिक्रामी निधि 50 हजार की धनराशि का चैक प्रदान किया गया। इसके अलावा स्वच्छता ही सेवा के तहत सोर्स सेग्रिगेशन, डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पालिका द्वारा की गयी नई पहल के अन्तर्गत पालिका द्वारा नगर के सभी वार्डो मे डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन के लिए आम जन को प्रेरित करने, जागरूक करने तथा यूजर चार्ज की वसूली किये जाने के लिए नगर को 10 जोन मे विभक्त करते हुए महिला स्वंय सहायता समूहों को अधिकृत किया गया है। अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया की नगर के अठूरवाला बारात घर मे 23 से 28 सितंबर तक ईडीपी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डोईवाला उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने कहा सही तरीके से प्रशिक्षण ले और अपने जीवन मे उसका उपयोग करें। कार्यक्रम मे मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, प्रशिक्षणकर्ता आलम, फरीदा, रविन्द्र सिंह पंवार, अश्विनी, सिद्धार्थ सजवाण, सतीश चमोली, निर्वतमान सभासद सन्दीप सिंह नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण आदि उपस्थित रहे।