डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले ऋषिकेश रोड़ स्थित लंगर हॉल गुरुद्वारा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में बैठक हुई।जिसमें क्षेत्र और संगठन से जुड़े काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। मंगलवार को हुई बैठक में किसानों ने प्रीपेड मीटर का विरोध किया। साथ ही एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव के संबंध में चर्चा हुई। किसानों का कहना है कि इन स्मार्ट प्री–पेड मीटर की कोई अनिवार्यता नहीं है। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने बताया की इस संबध में ठोस निर्णय के लिए हाईकमान के आदेश पर एक अक्टूबर को रुड़की में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट जनता को संबोधित करेंगे और प्रीपेड मीटर के संबंध में ठोस निर्णय लिए जाएंगे। किसान उमेद बोरा ने बताया की राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रहे प्रीपेड मीटर के विरोध में एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार पूंजीपतियों के हाथों बिक गई है। सरकार गरीबों, श्रमिकों और किसानों का शोषण कर रही है।इस दौरान गुरदीप सिंह, सुरजीत सिंह, एसपी सिंह, सागर मनवाल, जितेंद्रएम कुमार, परमजीत सिंह, अजीत सिंह, अमित सैनी, पूरन सिंह, प्रिंस, अजय राजपूत, आशा देवी, खालिद हुसैन, हरभजन सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद थे।