डोईवाला (एसएनबी)। शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। मंगलवार को महाविद्यालय में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे पूर्व जिला समन्वयक प्रो केएल तलवाड़ ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने उन्नत राष्ट्र निर्माण में एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया गया। देते हुए कहा सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा उनके प्रति जागृति फैलाने में एनएसएस स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्राचार्य प्रो डीपी भट्ट ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय और पाठ्यसहगामी कार्यक्रम है। इससे जुड़ने वाले विद्यार्थी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने लगते हैं। उन्होंने छात्रों को समाज सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करने का आह्वान किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरन जोशी ने एनएसएस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशेष शिविर पर आधारित डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एनडी शुक्ला, प्रो संतोष वर्मा, डॉ राखी पंचोला, डा प्रमोद पंत, डा कंचन सिंह, डॉ पूनम पांडे, डॉ वल्लरी कुकरेती, विवेक लोधी आदि रहे।