डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पैरोल पर बाहर आए चर्चित किडनी कांड के मुख्य अभियुक्त अमित राउत निवासी गुडगांव को स्वाथ्य सम्बन्धी कारणो के चलते न्यायालय से बीते छह जून से चार सप्ताह के लिए पैरोल पर छोड़ा गया था। लेकिन अभियुक्त द्वारा पैरोल जम्प कर न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों की अवहेलना करते हुए निधार्रित समयावधि के बाद भी जिला कारागार देहरादून में आत्मसर्म्पण नहीं गया। जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारेंट जारी किये गये थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। उन्होंने बताया की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई थी। 23 सितंबर की रात्रि में अभियुक्त अमित राउत को देहरादून से गिरफ्तार किया गया।