डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि छात्र निर्माण मे इसका बहुत बड़ा योगदान है। मंगलवार को एनएसएस स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर में श्रमदान किया। उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी ने कहा कि एक विद्यार्थी को अपने जीवन में अनुशासन को लाना चाहिए जो भी छात्र-छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना मे आता है वह अनुशासित जीवन को जीना सीख जाता है। वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता, विवेक बधानी, अवधेश सेमवाल व सुदेश सहगल ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ स्वावलंबी होना बहुत जरूरी है। एक छात्र को विद्यार्थी जीवन से ही स्वयं पर निर्भर रहने का गुण एनएसएस में आकर मिलता है। एनएसएस अधिकारी पूजा जोशी ने बताया कि एक दिवसीय शिविर का आयोजन विद्यालय में किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर विद्यालय को साफ एवं सुंदर बनाने का कार्य किया। इस मौके पर अहाना परवीन, रामबाबू, चांदनी, गौरी, प्रिया, आफरीन, अंजलि थापा, अपर्णा, दीक्षा, मुदस्सिर, जसविंदर आदि थे।