समळौ॑ण पौध रोपी।
जनपद रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी फाटा के ग्राम खड़िया में श्रीमती राजेश्वरी देवी के बेटे श्री चण्डीप्रसाद की शादी के शुभ अवसर पर दुल्हा दुल्हन के हाथो घर के आंगन में अमरूद का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हन अंकिता ने ली। अंकिता ने कहा आज के ही दिन एक पौधा लगाकर शादी की सालगिरह मनाएंगे, गांव के लोगों को रिश्तेदारों को यह परम्परा बहुत सुंदर लगी, समलौण पहल को आगे बढ़ाने के लिए गांव की श्रीमती कविता देवी एवं एवं प्रुति देवी ने ली, उक्त अवसर पर श्रीमती अनीता देवी, रंजना देवी, कविता देवी, अंजलि देवी,रूपा, पूजा, पूनम, कविता आदि ग्रामीण उपस्थित थे।