हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल। विकास खंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेता मानमती के भौरियाबगड़ में 22 वर्ष के लंबे समयांतराल में आयोजित हो रहे अलखनाथ मेले में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने सिरकत करते हुए, अलखनाथ मंदिर में प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।इस मौके पर उन्होंने आयोजन के लिए ग्रामीणों को बधाई दी। भौरियाबगड़ में आयोजित हो रहे 5 दिवसीय अलखनाथ की विशेष पूजा के तहत शुक्रवार को दिन में प्य्या का कौथिक का आयोजन किया गया, इसके तहत भौरियाबगड़ से खेता गांव तक करीब तीन किलोमीटर की लंबी यात्रा निकाली,प्य्या के पेड़ के पास पहुंचने पर देवी देवताओं के कई पश्वा अवतारित हुए जिन्होंने नाचते हुए, प्य्या की डालियां काट कर मौजूद जनसमूह को नाचते हुए आर्शीवाद दिया।इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, डीएवी देहरादून के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, गणेश मिश्रा, लखन रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, हरमल के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश गड़िया,चंद्र देवी, गोविंद सोनी, राजेंद्र प्रसाद आदि नेताओं के साथ मौजूद रहे।इस मौके पर विधायक ने 2002 के बाद पूरे 22 वर्षों के लंबे समयांतराल में हो रहे आयोजन को लेकर ग्रामीणों को बधाई दी, और अलखनाथ के मंदिर के पास एक प्रतिक्षालय निर्माण के लिए विधायकन निधि से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की इस मौके पर विधायक के साथ आयें अतिथियों का जबकि खेता मानमती के पूर्व प्रधान दान सिंह गड़िया, मेला कमेटी के अध्यक्ष हीरा राम, कोषाध्यक्ष तोता राम,शेरी राम, प्रकाश राम,मदन राम आदि ने सफेद टोपियां पहना कर भव्य रूप से स्वागत किया।