डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्युत बीजक जमा, बिल संशोधन, खराब मीटरों को बदलना, नये संयोजन निर्गत करना तथा अन्य विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का निदान होगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 09 से 30 दिसंबर तक विद्युत वितरण खंड डोईवाला के विभिन्न स्थानों पर समाधान शिविर लगाया जाएगा। शिविर में खराब मीटरों को बदली, विद्युत बीजक जमा, बिल संशोधन, नये संयोजन निर्गत करना समेत अन्य विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने बताया की 09 दिसम्बर को शिव मंदिर जीवनवाला, दस को काँटा केशवपुरी बस्ती, 11 को पंचायत घर रानीपोखरी, 12 दिसम्बर को पंचायत भवन नागल ज्वालापुर और पंचायत भवन माजरी, 13 को पंचायत घर इठारना, 16 को आँगनबाडी केन्द्र बालकुँआरी एवं शिव मन्दिर कुडकावाला, 18 को बुल्लावाला चौक एवं पंचायत घर कालूवाला, 20 को तेलीवाला ईदगाह चौक एवं पंचायत घर थानों, 24 को धर्मचक प्राईमरी स्कूल, पंचायत घर अठूरवाला व समुदायिक भवन लालतप्पड, 27 को आँगनबाडी केन्द्र बीच वाली लाईन शेरगढ एवं पंचायत घर भोगपुर व पंचायत भवन दूधली और 30 दिसम्बर को पंचायत घर भानियावाला एवं पंचायत घर फतेहपुर में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। किसी भी विद्युत समस्या के लिये टोल फ्री नं0 18004190405 पर सम्पर्क करें। अधिशासी अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की।