डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। गन्ने के शीघ्र भुगतान एवं सप्लाई सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को सुबह 11 बजे डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में अखिल भारतीय किसान सभा ने बैठक की। जिसमें गन्ने के शीघ्र भुगतान और गन्ना समिति को मिल द्वारा भेजे जा रहे बहुत कम इंडेंट को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद किसानों का प्रतिनिधि मंडल डोईवाला चीनी मिल पहुंचा और अधिशासी निदेशक से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण एवं जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि डोईवाला शुगर मिल द्वारा दिया गया मात्र 6 दिन का भुगतान किसानों के लिए ना काफी है। प्रथम भुगतान से गन्ना समितियां किसानों से ऋण की अदायगी कर लेती है जिससे किसानों के पास गेहूं बुआई के लिए कुछ नहीं बचता। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिए जा रहे इंडेंट के चलते किसानों को गन्ना सप्लाई में बहुत परेशानी हो रही है, जिस कारण किसान समय पर गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं जिसको अभिलंब बढ़ाने की जरूरत है। मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह एवं किसान नेता ताजेन्द सिंह ने कहा है कि गन्ना कम सप्लाई के चलते गन्ना क्रेय केन्द्रो पर गन्ना पड़ा हुआ सड़ रहा है जिसका उठान नहीं होने से मिल के अलावा किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश किसान काउंसिल के सदस्य जाहिद अंजुम एवं मंडल कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह ने कहा गन्ना समिति द्वारा पहले भुगतान में जो किसानों से ऋण की अदायगी की जाती है उसको समिति द्वारा पहले भुगतान में ना करके थोड़ा-थोड़ा अलग-अलग भुगतान में किया जाए ताकि किसानों को ऋण कि अदायगी करने में सहूलियत हो सके। इस दौरान राजेंद्र पुरोहित, अनूप कुमार पाल, हरबंस सिंह, मलकीत सिंह, बलबीर सिंह, किशन सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, इंद्रजीत सिंह लाडी, हिम्मत सिंह आदि उपस्थित रहे।