डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बुधवार को दूधली के पूर्व प्रधान सुनील दत्त ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी का स्वागत किया। बॉबी ने कहा कि सभी पंचायतो में जाकर लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा और आगामी चुनाव में मेहनत से सभी कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीतने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य गौरव सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रफल सिंह, पूर्व प्रधान उम्मीद बोरा, माधव सिंह, भूपेश थापा, जगमोहन रावत, जगतार सिंह, वीरेंद्र थापा, सोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।