डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। द होराइजन स्कूल जौलीग्रांट की 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता किया। मंगलवार को भी विद्यालय परिसर में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें 100 मी दौड़ में कक्षा 6 के कार्तिक व सोनाक्षी, कक्षा 7 के निखिल व कक्षा 8 की चेष्टा, कक्षा 9 के प्रिंस व आरुषि, 200 मीटर दौड़ में कक्षा 5 के शिवांग व दिव्या, कक्षा 7 के आर्यांश व परिधि, कक्षा 11 के ईशांत राज व आरुषि, 400 मीटर दौड़ में कक्षा 8 के आरुष व आराध्य, कक्षा 11 के यश थापा व अंशिका, 400 मीटर रिले रेस में अरमान राणा, सुमित, अनिरुद्ध, अनंत, इशिका, सोनाक्षी, सानिया व वैशाली कक्षा 9 व 11 की रिले रेस में सुमित, शिवांग, वेदांश आर्यन, वंशिका, अदिति वंशिका, अंशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही साइकिल रेस में यश थापा, शॉट पुट में सारांश व दृष्टि, लॉन्ग जंप में जतिन, आरुषि नेगी, 80 मी बुक बैलेंस रेस में अमन, प्राची, रस्सी कूद दौड़ में मानवी व वैशाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र पिरामिड में शिवालिक हाउस व छात्रा पिरामिड में विद्यांचल हाउस, जबकि रस्सा कस्सी में अरावली हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ष के बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड इशांत पवार व अंशिका मनवाल को दिया गया। बेस्ट स्पोर्ट सदन का अवार्ड अरावली हाउस को दिया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक एके शर्मा, प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा, प्रीति चौहान, रेनू कन्याल, मोनिका रानी, मानसी रावत, संजय कुनियाल, सविता कल्पना आदि मौजूद थे।