डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। होली एंजेल स्कूल में मंगलवार को स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती के उपलक्ष में लोक संस्कृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड की लोक भाषा गढ़वाली में प्रार्थना सभा के साथ किया गया। कार्यक्रम में कक्षा आठवीं और 9वी के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई। कक्षा नौवीं की छात्रा जसलीन और अन्नू द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों द्वारा क्रिसमस ईव मनाई गई। जिसमें सभी बच्चों ने सेंटा क्लास की ड्रेस पहनी और कई नृत्य प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की। विद्यालय प्रबंधक डॉ आकाश कुसुम बछेती ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए स्व. इंद्रमणि बडोनी के अथक प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल मैनेजर आरएल थपलियाल ने छात्रा को उत्तराखंड में लोक संस्कृति दिवस मनाने का कारण बताया और स्व बडोनी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य अमित ममगाईं ने सभी छात्रों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने छात्रों को स्व. इंद्रमणि बडोनी के जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। बताया कि किस प्रकार उन्होंने अहिंसा का रास्ता अपना कर उत्तराखंड को पूरे विश्व में एक पहचान दिलाई।