डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नपा डोईवाला चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और वार्ड संख्या दो आर्यनगर सभासद प्रत्याशी सुरेश सैनी के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं मुख्यमंत्री धामी की योजनाओं से आम जनमानस को लाभ मिला है। डोईवाला की सड़कों और सांस्कृतिक विरासतों का संजोने का कार्य भी किया गया है। बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि डोईवाला नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं स्वच्छ, सुंदर डोईवाला बनाने हेतु हम सब प्रयासरत हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी एवं वार्ड प्रभारी संपूर्ण रावत ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने हेतु पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से पार्टी के समर्थन में वोट अपील की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अनुसूचित मौर्चा रामकिशन, मनीष यादव, नितिन बड़थ्वाल, विधानसभा सह संयोजक विक्रम नेगी, मंडल महामन्त्री रविन्द्र बेलवाल, आशीष कुमार, नीरज प्रजापति, मनीष नैथानी, मोहन सिंह चौहान, मंडल मंत्री संतोषी बहुगुणा, शैलेन्द्र कौर, कृष्ण कांत, राजेन्द्र रतूड़ी, आनंद बिष्ट, उमानन्द बहुगुणा, तेजेन्द्र सिंह, राहूल राणा, मुकेश राणा, गोविंद सैनी, बलदेव सिंह, चरनजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।