डोईवाला (प्रियांश सक्सेना)। प्रतिबंधित चाइनीस मांझे से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्यवाई कर दो दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इससे पूर्व रानीपोखरी और माजरी में भी चाइनीस मांझे के विक्रेता पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया चाइनीज मांझा के कारण हो रही गम्भीर दुर्घटनाओ के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र में चैकिंग के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान के दौरान चाइनीज मांझा बेचने वाले दो दुकानदारो पर धारा-223(ख) बीएनएस मे मुकदमा दर्ज किया गया। शक्ति भवन मंदिर के सामने वाली गली में अभियुक्त सचिन प्रजापति (42) से तीन चकरी और भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल के पास अभियुक्त सतीश अग्रवाल (35) से 32 चकरी चाइनीज मांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने पर किसी मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को संकट उत्पन्न होने के दृष्टिगत अभियान के अंतर्गत सभी दुकानदारों को पूर्व में मौखिक रूप से चाइनीज मांझा बेचने के लिए मना किया गया है।